तो क्या दीपावली तक शुरू हो जाएगा राममंदिर का निर्माण??? साधु संतों ने जताया भरोसा





खानपुर। क्षेत्र के गौरी स्थित गोमती तट पर बने पर्णकुटी पर साधु संतों का जुटान हुआ। जिसमें उन्होंने राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए वर्तमान फैसले पर प्रसन्नता जाहिर की। कहा कि इस निर्णय से आगामी दीपावली तक राममंदिर निर्माण शुरू होने की उम्मीद जाग गई है। हनुमानगढ़ी आश्रम अयोध्या के अनुयायी महंत अरुणदास महाराज ने कहा कि हमारे प्रभु श्रीराम के मंदिर के इंतजार में पीढ़ियां गुजर गयीं। कहा कि अब हम अपने प्रभु श्रीराम को और ज्यादा देर तंबू में नहीं देख सकते। कहा कि सरकार की इच्छशक्ति और जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए माननीय न्यायाधीशों को राममंदिर निर्माण की अनुमति जल्द प्रदान करनी चाहिए। इस मामले में आया ताजा निर्णय इसी दिशा में उठाया गया एक सार्थक कदम है। बताया कि पर्णकुटी के पूर्व महंत अमंगलहारी दास ने अयोध्या राममंदिर आंदोलन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था और जेल भी गए थे। महंत अरुणदास ने आशा व्यक्त किया कि प्रभु राम के भव्य राजभवन में विराजते ही पूरे देश मे रामराज्य आ जायेगा। इस मौके पर सभी साधु मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शिक्षकों के बाद अब बीईओ देंगे सरकार को नई शिक्षा नीति पर सुझाव, डायट प्राचार्य ने जिले भर के बीईओ को सौंपा नई शिक्षा नीति का ड्रॉफ्ट
जयंती पर याद किए गए 1857 क्रांति के सूत्रधार मंगल पांडेय, स्काउट गाइडों ने दी श्रद्धांजलि >>