शिक्षकों के बाद अब बीईओ देंगे सरकार को नई शिक्षा नीति पर सुझाव, डायट प्राचार्य ने जिले भर के बीईओ को सौंपा नई शिक्षा नीति का ड्रॉफ्ट





सैदपुर। नगर स्थित जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों का जुटान हुआ और उन्होंने डायट प्राचार्य राकेश सिंह बैठक कर नई शिक्षा नीति पर चर्चा की। इस दौरान नई शिक्षा नीति पर खंड विकास अधिकारियों का सुझाव जानने के लिए डायट की तरफ से उन्हें नई शिक्षा नीति का ड्राफ्ट दिया गया। डायट प्राचार्य ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षा नीति का ड्राफ्ट देने के साथ ही अगले दो से तीन दिनों में उनसे आवश्यक सुझाव मांगे गए हैं ताकि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को ये सुझाव भेजे जा सकें। गौरतलब है कि अभी बीते गुरुवार को इस नई शिक्षा नीति पर जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों से सुझाव लिया गया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कांवरियों की सुरक्षा व विशेष सुविधाओं के लिए रेलवे समेत पुलिस विभाग मुस्तैद, बैठक में बनाई योजना
तो क्या दीपावली तक शुरू हो जाएगा राममंदिर का निर्माण??? साधु संतों ने जताया भरोसा >>