सख्त निर्देश के बावजूद देर से पहुंची कार्यकत्रियों को सख्त डीपीओ ने थमाया कारण बताओ नोटिस, असंतुष्ट होने पर काटेंगे एक दिन का वेतन





ग़ाज़ीपुर। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा गुरूवार को विकास भवन में पोषण मिशन योजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें जनपद के सभी सीडीपीओ और सुपरवाइजर, मुख्य सेविका को इस कार्यक्रम में समय से उपस्थित होने के लिए पूर्व से ही बताया गया था। इसके बावजूद प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने के काफी देर बाद बहुत सारी सीडीपीओ और सुपरवाइजर प्रशिक्षण कार्यक्रम में काफी देरी से उपस्थित हुईं। इस लेटलतीफी को नवागत डीपीओ अरुण कुमार दुबे ने बेहद गंभीरता से लेते हुए देर से आईं सादात की सावित्री सिंह, जखनियां की पुष्पा श्रीवास्तव, तारा सिंह, नसीरून्निशां, सुशीला सिंह, शोभा देवी, आशा सिंह, बाराचंवर की सुशीला देवी, फूलमती भारती, कासिमाबाद की शोभा रानी मोहम्मदाबाद की बिंदु देवी व भाग्यमणि जायसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। डीपीओ ने कहा कि यदि इन सभी 12 लोगों का जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो सभी का 1 दिन का वेतन भी काटा जाएगा। कहा कि ड्यूटी से लारपवाही करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बहरहाल आते ही डीपीओ द्वारा सख्त तेवर दिखाने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप की स्थिति है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बड़े भाई के निधन के बाद अब पत्रकार को मातृशोक, गापए ने दी श्रद्धांजलि
जल्द ही बेचे जाएंगे शीतगृह के अवशेष, बोर्ड की बैठक में समिति ने लिया फैसला >>