महिलाओं को पीछे छोड़ टॉप पर हैं पुरूष, एक ही दिन में 14 ने नसबंदी कराकर बनाया रिकार्ड





ग़ाज़ीपुर। शासन द्वारा चलाए जा रहे जनसंख्या पखवारे के तहत पूरे जनपद में जोर शोर से नसबंदी कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही जनसंख्या नियंत्रण के अन्य उपायों पर भी प्रकाश डाला जा रहा है। जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ तबरेज ने बताया कि इस पखवारे में अब तक जहां महिलाएं आगे थीं वहीं 17 जुलाई को एक साथ 14 पुरूषों ने अपनी नसबंदी कराकर रिकार्ड बनाया। बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े में सहयोग कर रही ‘काट टीम’ ने बीते दिनों जिला अस्पताल में चले पुरुष नसबंदी शिविर में 14 पुरुषों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराकर नसबंदी कराई। बताया कि इसके अलावा 8 मई को भी कैंप में 8 पुरूषों ने अपनी नसबंदी कराई थी। वहीं 2018 में कुल 44 पुरूषों ने नसबंदी कराई थी। नोडल अधिकारी डॉ केके वर्मा और डीपीएम प्रभुनाथ ने आगामी 31 जुलाई को लगने वाले पुरुष नसबंदी कैंप के लिए अभी से तैयारी करने का निर्देश दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पाठशाला में शिक्षक बनकर प्रेरक ने दी माताओं को जानकारी, छह माह से ऊपर के बच्चों को ऊपरी आहार देने पर दिया जोर
बड़े भाई के निधन के बाद अब पत्रकार को मातृशोक, गापए ने दी श्रद्धांजलि >>