औड़िहार डेमू शेड में 4170 पदों पर सीधी भर्ती के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर कर रहे धन उगाही, दर्ज किया गया मुकदमा





सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार जंक्शन के बगल में खुले डेमू शेड में अराजक तत्वों द्वारा फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जी नियुक्ति करने के नाम पर उगाही भी शुरू कर दी गई है। उगाही भी सिर्फ मौखिक नहीं बल्कि फर्जी वेबसाइट बनाकर ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे पूरी नियुक्ति प्रक्रिया एक आधिकारिक तौर पर हो रही हो। हालांकि इस पूरे मामले में पूर्वोत्तर रेलवे ने बयान जारी कर इस वेबसाइट को न सिर्फ फर्जी बताते हुए आवेदकों को सतर्क रहने की अपील की है बल्कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही है। औड़िहार में जंक्शन के बगल में पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयासों के बाद डेमू शेड बनाया गया है। डेमू शेड नया होने के कारण कुछ साइबर ठगों ने अपना जाल फैलाना शुरू कर दिया है। इसके लिए पहले उन्होंने फर्जी वेबसाइट औड़िहार डॉट इन बनाई और फिर बाकायदा विज्ञापन संख्या जारी करते हुए उस पर प्रथम श्रेणी से लगायत पंचम श्रेणी तक के 4170 पदों पर 5 हजार आवेदन मांगते हुए सफाई कर्मी, वाशिंग मैन, चपरासी, वॉचमैन, सुरक्षा गार्ड, जूनियर क्लर्क, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, सीनियर क्लर्क व रूम स्टाफ की सीधी भर्ती जारी कर दी। लेकिन उन साइबरों ठगों ने गलती ये कर दिया कि इसमें सफाई कर्मी को प्रथम श्रेणी, चपरासी को द्वितीय, जूनियर क्लर्क को तृतीय श्रेणी, फीटर को चतुर्थ व सीनियर क्लर्क को पंचम श्रेणी में रखा है और प्रथम श्रेणी के लिए योग्यता 8वीं पास व पंचम श्रेणी के लिए योग्यता स्नातक मांगी है। इसमें सफाईकर्मी व वाशिंग मैन को सीधी भर्ती में रखने का लालच दिया। इसके अलावा अन्य प्रक्रिया के लिए नोट भी लिखा है। सीधी भर्ती कराने का प्रलोभन देकर उसमें भुगतान करने की भी मांग की जा रही है। पूरी प्रक्रिया वास्तविक लगे इसके लिए साइबर ठगों न सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के साथ ही मेक इन इंडिया, माय जीओवी, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष, इनक्रेडिबल इंडिया आदि के लोगों भी लगाए गए हैं। साथ ही औड़िहार डेमू शेड का लोगो भी लगाया गया है। साथ ही परीक्षा कराने के लिए अगस्त माह का समय भी दिया है और महिलाओं को 18 प्रतिशत का आरक्षण भी दिया है। ताकि किसी को संदेह न हो। इस फर्जी वेबसाइट की जानकारी होते ही पूर्वोत्तर रेलवे भी सतर्क हो गया। हालांकि लोगों का कहना है कि जब तक लोगों को इसके फर्जी होने की जानकारी होती, भारी संख्या में लोगों ने इस पर आवेदन कर पेमेंट कर दिया था। इसके लिए पूर्वोत्तर रेल के वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि डेमू शेड में नियुक्ति की कोई अधिसूचना या विज्ञापन जारी नहीं किया गया है। कुछ अराजक तत्वों द्वारा ये फर्जी वेबसाइट बनाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के किसी भी मंडल में कोई भी भर्ती गोरखपुर मुख्यालय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड तथा रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के माध्यम से ही किया जाता है। बताया कि उक्त फर्जी वेबसाइट के खिलाफ वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल श्रीवास्तव द्वारा जालसाजी व आईटी एक्ट के तहत सिगरा थाने में बुधवार को एफआईआर दर्ज कराई गई है। अपील किया कि अभ्यर्थी इस तरह के फर्जी वेबसाइट के झांसे में न आएं। कहा कि रेलवे में भर्ती के लिए सिर्फ रेलवे के वेबसाइट, समाचार पत्रों व रोजगार समाचार के पत्रों पर भी भरोसा करें। वहीं हैरानी की बात ये है कि रेलवे द्वारा आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराए जाने के बावजूद अब तक वेबसाइट पूर्ववत चल रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज रफ्तार कार के धक्के से विवाहिता की हालत गंभीर, आंशिक रूप से घायल हुआ पति
सोते समय सांप के डंसने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम >>