वाह! अब सैदपुर में ही बनेगा कैरी बैग, लग गई फैक्टरी



सैदपुर। नगर के स्टेशन रोड पर गुरूवार को प्रिंट एंड कैरी फैंसी प्रिंटेड बैग फैक्टरी का उद्घाटन किया गया। इस दौरान वेद इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन व सेवानिवृत्त एक्स. इएन. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही बटन से मशीन को शुरू कर किया।



इसके पश्चात पूरे परिसर का अवलोकन कर मशीनों के बारे में जानकारी ली। फैक्टरी संचालक मयंक राज ने बताया कि इस तरह की मशीन इस क्षेत्र में नहीं लगी है। इस मशीन को लगाने का उद्देश्य प्लास्टिक की उपयोगिता को कम करने का है। बताया कि यहां पर कपड़े के बेहद वाजिब कीमत के कैरी बैग्स बनाने के साथ ही उन पर मनचाही छपाई भी होगी। बताया कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा प्लास्टिक बैन किए जाने के बाद अब कपड़ों के थैलों का ही इस्तेमाल किया जाना है। लेकिन स्थानीय लोगों को दूर दराज से मंगाने पर थैले महंगे पड़ते थे। अब नगर में ही फैक्टरी खुल जाने से उन्हें उचित दर पर यहीं पर बैग मिल जाएंगे। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन शशि सोनकर, पुजारी सूर्यकांत मिश्र, भाजयुमो के विधानसभा प्रभारी सौम्यप्रकाश बरनवाल, वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, राजकुमार अग्रवाल, वीरेंद्र चौबे, नवीन अग्रवाल, अनिल सिंह, विनीत जायसवाल, संजय जायसवाल, तेरसलाल, राजेश चौरसिया आदि मौजूद थे। आभार राजेश बरनवाल व अवधेश बरनवाल ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : एससी एसटी एक्ट का दुरूपयोग कर रहे लोग, महज कुछ माह में दर्ज हो गए इतने मुकदमे??
भगवान राम के यहां से आ रहा था और रास्ते मे मिल गए यमराज? >>