बड़ों से समस्या साझा कर तकलीफों से बच सकते हैं पीड़ित, बैठक कर बालिकाओं को किया जागरूक





भीमापार। उत्तर प्रदेश पुलिस व बाल कल्याण विभाग की तरफ से बीते एक जुलाई से चलाए जा रहे बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को क्षेत्र के रामचंद्रपुर भीमापार स्थित आदर्श खेदु सिंह इंटर कॉलेज के सभागार में महिला जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं की काउंसलिंग की गई। गोष्ठी में एसआई राकेश चंद्र त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि जब भी घर से बाहर किसी कार्य से या विद्यालय के लिए निकलें तो किसी अनजान व्यक्ति के साथ कहीं अन्यत्र न जाएं और न ही किसी अजनबी व्यक्ति को अपने व्हाट्सएप से जोड़ें। अंजान लोगों से किसी भी माध्यम से बात नहीं करनी चाहिए, चाहे वो सोशल मीडिया के माध्यम से हो या फिर फोन के माध्यम से। आजकल सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करना भी खतरनाक हो गया है। अराजक तत्वों द्वारा फोटों से छेड़छाड़ कर उसका दुरूपयोग किया जा सकता है। कहा कि इसके बावजूद आप किसी समस्या में हों तो अपने से बड़ों से इसे जरूर साझा करें। क्योंकि आम तौर पर किसी भी तरह का शोषण उन्हीं परिस्थितियों में नहीं रूकता है जब पीड़ित अपनी समस्या लोगों से नहीं साझा करता है। इसके पश्चात उन्होंने डायल 100, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर महिला कल्याण बोर्ड की शालिनी गुप्ता, महिला आरक्षी कविता, प्रधानाचार्य केपी यादव, विकास सिंह, शिवाजी सिंह, हेकां महेश सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पानी में गिरी कीचड़ के चलते अनियंत्रित कार, दम घुटने से कार चला रहे शिक्षक की मौत
कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को ICJ में मिली करारी हार पर पूर्व फौजी हर्षित, सरकार को बताया मजबूत >>