भांवरकोल पुलिस का गुडवर्क, तस्करी कर बिहार ले जा रहे भारी मात्रा में शराब संग तस्कर गिरफ्तार





भांवरकोल। भांवरकोल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने प्रदेश से बिहार में तस्करी कर शराब ले जा रहे तस्कर को मय शराब पकड़ा है। हालांकि एक तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गया। गिरफ्तार तस्कर को संबंधित धारा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक व मुहम्मदाबाद क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर भांवरकोल एसओ शैलेश यादव मंगलवार की रात वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से उन्हें सूचना मिली कि एक स्लेटी रंग की बोलेरो से भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर कुछ तस्कर यूपी से बिहार जा रहे हैं। जिसके बाद एसओ ने जसदेवपुर मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाने लगे। कुछ ही देर में बोलेरो आती दिखी तो उसे रोका। जब उसे रोका गया तो उसमें सवार एक व्यक्ति उसी समय कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। वहीं दूसरा पकड़ में आ गया। तलाशी में उसमें से बॉम्बे स्पेशल व्हिस्की की 21 पेटियों में कुल 1008 शीशी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुरेश यादव पुत्र बुट्टन यादव निवासी बीरपुर भांवरकोल बताया। वहीं फरार साथी का नाम भोला श्रीवास्तव निवासी डुमराव बक्सर बिहार बताया। बताया कि वो शराब लेकर शराब बंदी वाले प्रदेश बिहार के बक्सर जा रहे थे। जिसके बाद उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया। टीम में एसओ के अलावा एसआई नंदलाल कुशवाहा, जयप्रकाश सिंह, हेकां राजेश पांडेय, कां. नवीन चौधरी, नीरज कुमार व चालक अनुज मौर्य थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारतीय डाक द्वारा भारतीय सेना के शौर्य की गाथा दिखा रहे ख्यातिलब्ध चित्रकार ‘भूपेंद्र अस्थाना’, देश में पहली बार हो रहा ऐसा आयोजन
चोरी की बाइक संग खड़ा शातिर चोर गिरफ्तार, तलाशी में बरामद हुआ चोरी का अन्य सामान >>