भारतीय डाक द्वारा भारतीय सेना के शौर्य की गाथा दिखा रहे ख्यातिलब्ध चित्रकार ‘भूपेंद्र अस्थाना’, देश में पहली बार हो रहा ऐसा आयोजन





लखनऊ/आज़मगढ़। स्थानीय सप्रेम संस्थान के तत्वावधान में लखनऊ के अलीगंज स्थित ललित कला अकादमी में 16 जुलाई से चल रहे भारतीय सेना को समर्पित अखिल भारतीय कला एवं कविता पोस्टकार्ड प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। 16 से 22 जुलाई तक चलने वाले इस प्रदर्शनी को बतौर चित्रकार आजमगढ़ के गौरव भूपेंद्र अस्थाना ने संयोजित किया है। जिसमें पूरे देशभर से करीब 250 जाने माने कलाकारों द्वारा 400 से अधिक पोस्टकार्डों पर उनकी कलाकृतियां, छायाचित्र व कविताएं प्रदर्शित की जा रही हैं। भूपेंद्र ने बताया कि इस तरह का आयोजन पूरे प्रदेश में पहला आयोजन है जिसमें सप्रेम संस्थान द्वारा कवियों, लेखकों व कला के विभिन्न माध्यमों को भी मौक़ा दिया है। ये आमतौर पर किसी आर्ट गैलरी में चित्रकारी व फोटोग्राफी के अतिरिक्त कहीं अन्यत्र देखने को नहीं मिलता। बताया कि इस प्रदर्शनी में दो मुख्य पहलुओं का समन्वय किया गया है जिसमें भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम, त्याग व बलिदान को याद कर उन्हें पूरा सम्मान देने के साथ ही ये पूरा कार्यक्रम पोस्टकार्ड पर आयोजित कर भारतीय डाक को भी पूरा सम्मान देना था। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय सेना के जनरल कमांडिंग ऑफिसर मेजर जनरल प्रवेश पुरी व भारत सरकार के गांधी ग्रामोदय के प्रधान सचिव नवनीत सहगल द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में कारगिल युद्ध में शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपी चंद पांडेय, लखनऊ मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर कुमार केशव, दूरदर्शन के प्रोग्राम एग्जिक्यूटिव आत्मा प्रकाश मिश्रा एवं विश्व-स्तरीय आध्यात्मिक सन्त निरंकारी मिशन व निरंकारी चैरिटेबल फॉउंडेशन दिल्ली के एडमिनिस्ट्रेटिव कोऑर्डिनेटर मोहन छाबड़ा रहे। श्री अस्थाना ने बताया कि प्रदर्शनी में स्थानीय व देश भर से भारतीय सेना, राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक-आध्यात्मिक, सरकारी व कार्पोरेट जगत, प्रिंट व डिजिटल मीडिया, साहित्य व कला के अनेकों क्षेत्रों से लोगों में शिरकत की। इसके अलावा सप्रेम संस्थान की प्रणेता सरोज अस्थाना व अध्यक्ष डॉ. पुष्पेंद्र अस्थाना “पुष्प“ ने भी हिस्सा लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हिमाचल के राज्यपाल बने कलराज मिश्र तो नगरवासियों का सीना हुआ चौड़ा, बैठक कर दी एक दूसरे को बधाई
भांवरकोल पुलिस का गुडवर्क, तस्करी कर बिहार ले जा रहे भारी मात्रा में शराब संग तस्कर गिरफ्तार >>