बारिश के चलते आम आदमी की पहुंच से दूर हुई कई सब्जियां, स्वाद का राजा धनिया पहुंचा 500 पार





बहरियाबाद। स्थानीय बाजार सहित क्षेत्र के रायपुर, मिर्जापुर, मखदुमपुर, हुरमुजपुर आदि बाजारों में बुधवार को बारिश के चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। महंगी सब्जियों के चलते आम आदमी का बजट गड़बड़ा जा रहा है। बारिश के चलते सब्जियों के दाम में काफी वृद्धि हुई है। बुधवार को बहरियाबाद बाजार में कटहल जहां 50 रूपया प्रतिकिग्रा बिका वहीं परल 80, बैंगन 50, नेनुआ 50 रूपया हो गया है। करैला उछाल मारकर सीधे 80 रूपया व बोड़ा सीधे 100 रूपया प्रतिकिग्रा हो गया है और गरीबों के जीभ की पहुंच से बाहर हो गया है। भिंडी भी 50 रूपया, तो लौकी 40, कोहड़ा 40, पालक 40, शिमला मिर्च 130, प्याज 24, आलू 18, अदरक 200, पत्ता गोभी 40 रूपया प्रतिकिग्रा बिका। वहीं धनिया सीधे 500 रूपया व हरी मिर्च 100 रूपया किग्रा बिका। पानी टंकी त्रिमुहानी के सब्जी विक्रेता दिनेश गुप्ता ने बताया कि बारिश के चलते सब्जियों की पैदावार काफी कम हो गई है जिसके चलते इनकी कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बालिकाओं को सुरक्षित रहने के दिए गए टिप्स, हेल्पलाइनों की दी गई जानकारी
अज्ञात वाहन ने की अज्ञात महिला की ‘हत्या’, संवेदनहीनों के चलते घंटों सड़क पर पड़ा रहा शव >>