स्काउट गाइड प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रमाणपत्र, अनुशासन का पढ़ाया पाठ





शादियाबाद। क्षेत्र के दयालपुर स्थित एएचएम पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड प्रशिक्षुओं में प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक सलाउद्दीन ने कार्यक्रम का शुभारंभ कर प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र व मेडल देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि स्काउट गाइड को समाज व देश हित के लिए लगातार प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रसेवा के साथ ही देश को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की। साथ ही बच्चों को पढ़ाई के साथ समाज की सेवा करने का भी पाठ पढ़ाया। जिला संगठन आयुक्त अरविंद कुमार यादव ने बच्चों व ग्रामीणों को खुले में शौच न जाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य रामचंद्र राम ने स्काउट गाइड टीम का विद्यालय में आने पर आभार प्रकट करते हुए बच्चों को अनुशासित रहने के लिए कहा। इस मौके पर अशोक कुशवाहा, रामजन्म, बिलाल सिद्दिकी, गीता, इरम, आरिफा आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पत्नी की आंखों के सामने तड़पते हुए पति ने तोड़ दिया दम, चीख भी नहीं सकी पत्नी
बालिकाओं को सुरक्षित रहने के दिए गए टिप्स, हेल्पलाइनों की दी गई जानकारी >>