बच्चों को खुद आत्मरक्षा करना सिखाते हैं हम ताकि मुसीबत में दूसरों का न करना पड़े इंतजार - अजय यादव





बहरियाबाद। क्षेत्र के रायपुर स्थित प्रतिष्ठित एवं सीबीएसई बोर्ड से मान्‍यता प्राप्‍त लालसा इंटरनेशनल स्‍कूल में मंगलवार को बालिका सुरक्षा अभियान गोष्‍ठी का आयोजन किया गया। गोष्‍ठी को संबोधित करते हुए कालेज के प्रबंधक अजय यादव ने बताया कि विद्यालय का एकमात्र यही उद्देश्‍य है कि क्षेत्र के बच्‍चों को विश्‍व स्‍तरीय गुणवत्‍ता युक्‍त शिक्षा दी जा सके। बताया कि इसीलिए हम शिक्षा के साथ ही आज के सूचना एवं प्रौद्योगिकी के युग में बच्चों को आधुनिक तकनीक से हर गतिविधियों की जानकारी देते है। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए दूसरों पर निर्भर रहने से बेहतर है आप अपनी सुरक्षा करना खुद सीखें ताकि मुसीबत के समय किसी का इंतजार न करना पड़े। बताया कि इसके लिए उनको विभिन्‍न तकनीकियों की जानकारी दी जा रही है जिससे जरुरत पड़ने पर स्‍वयं को असहाय न महसूस करे और छात्राएं समस्‍याओं से जमकर मुकाबला करे। इस दौरान गोष्‍ठी में उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव, महिला कल्‍याण विभाग 181 की सुगमकर्ता दीपशिखा, बाल विकास परियोजना सादात की सुपरवाइजर मंजू सिंह, महिला कांस्‍टेबल ज्‍योति यादव एवं लालसा इंटरनेशनल स्‍कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उप निरीक्षक सुनील यादव ने महिला सुरक्षा एवं पुलिस की भूमिका व सहयोग पर विस्‍तार से प्रकाश डाला। वहीं सुगमकर्ता दीपशिखा ने भारत सरकार एवं उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्‍न टोल फ्री नम्‍बरों को जैसे चिकित्‍सा हेतु 108 व 102 नम्‍बर, महिला हेल्‍पलाइन 181 व 1090, रेलवे हेल्‍पलाईन 182, चाइल्‍ड हेड लाईन 1098, मुख्‍यमंत्री हेल्‍पलाईन 1076 आदि की जानकारी दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरे बाजार दुकान के अंदर से सराफा व्यवसायी के अपहरण से खौफ में आया व्यवसायी वर्ग, पूरा पुलिस अमला मौके पर
ग़ाज़ीपुर पुलिस कप्तान ने किए ताबड़तोड़ तबादले, जानें- किसे कहाँ मिली तैनाती >>