सरे बाजार दुकान के अंदर से सराफा व्यवसायी के अपहरण से खौफ में आया व्यवसायी वर्ग, पूरा पुलिस अमला मौके पर





नंदगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरगिथा बाजार में सोमवार की शाम स्कार्पियो सवार लोगों द्वारा सर्राफा कारोबारी का अपहरण कर लिए जाने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी व बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस अफसरों से सर्राफा व्यापारी का जल्द पता लगाने की मांग की। वाराणसी लोहता के कोरउत गांव निवासी सर्राफा कारोबारी करन सेठ पुत्र जुग्गी सेठ की नंदगंज क्षेत्रान्तर्गत सिरगिथा में ज्वैलरी की दुकान है। सर्राफा कारोबारी के पिता के अनुसार बीती शाम करीब 5 बजे वह दुकान से किसी परिचित की बाईक से बाजार स्थित मकान पर आया। जब करन वहां पहुंचा तो पहले से मौजूद स्कार्पियो सवार चार लोग ने उसे जबरन गाड़ी में खींच ले गये। करन सेठ पिछले 2 वर्षों से ज्वैलरी की दुकान कर रहा था। इसके बाद सूचना थाने की पुलिस समेत अन्य अधिकारियों को दी गई। यह खबर फैलते ही हड़कम्प मच गया। सूचना पर थाने की पुलिस समेत पुलिस अधीक्षक, एसपी सिटी व सीओ मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए। अगले दिन मंगलवार की शाम को क्राइम ब्रांच और नंदगंज पुलिस ने काफी प्रयास व व्यवसायी के नंबरों को सर्विलांस पर लगाने के बाद आखिरकार उन्हें सफलता मिली और वो एक सार्वजनिक स्थल से बरामद हो गए। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। गौरतलब है कि व्यवसायी के खिलाफ मुम्बई में लूट का मुकदमा चल रहा था। जिसके बाद पुलिस को आशंका थी शायद उसे मुम्बई क्राइम ब्रांच ने उठाया हो।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नहीं चेता विभाग तो लोगों ने खुद ही कर डाली वर्षों से बंद पड़ी नाली की सफाई
बच्चों को खुद आत्मरक्षा करना सिखाते हैं हम ताकि मुसीबत में दूसरों का न करना पड़े इंतजार - अजय यादव >>