नहीं चेता विभाग तो लोगों ने खुद ही कर डाली वर्षों से बंद पड़ी नाली की सफाई





नंदगंज। जब खबरों का संज्ञान विभाग में नहीं लिया तो आमजन को ही साफ सफाई के लिए आगे आना पड़ा। बीते दिनों शताब्दी न्यूज पर प्रमुखता से सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क शीर्षक खबर से खबर प्रकाशित की गई थी। जिसके बाद कस्बे के लोगों ने खुद ही इसका संज्ञान लेकर बाजार की वर्षों से जाम पड़ी नाली की सफाई शुरू कर दी। जिसकी शुरुआत शिवप्रसाद सिंह ने स्थानीय इंटर कॉलेज के सामने बंद पड़ी नाली को जेसीबी से साफ करवाकर की। उन्होंने रमायन यादव, विपिन कुमार सिंह बिंकू, संतोष जायसवाल, मटरू गुप्ता, संतोष सिंह, सुभाष सिंह, अजय चौरसिया, अरुण कुमार सिंह, भोला सिंह, बृजेश विश्वकर्मा, राजेश चौरसिया, प्रकाश जायसवाल आदि के साथ बैठक कर एसडीएम सैदपुर वेदप्रकाश मिश्र को इस तथ्य अवगत कराते हुए बताया कि ग्राम प्रधान अर्चना सिंह व बाजारवासी मिलकर नाली साफ कराना चाहते हैं। एसडीएम सैदपुर की संस्तुति मिलते ही शिवप्रसाद सिंह ने अपने आवास के सामने जेसीबी से नाली साफ कराना शुरू कर दिया। वहीं देखा-देखी अन्य लोग भी नाली सफाई में जुट गए। इससे न सिर्फ़ सडक़ पर जलजमाव खत्म हुआ, बल्कि गड्ढायुक्त सड़क पर पीएनसी द्वारा गिट्टी डालकर उसे पुश्तायुक्त किया गया। इस कार्य को राहगीरों व छात्र/छात्राओं द्वारा सराहना मिल रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गुरुपूर्णिमा पर पूजे गये गुरुजन, शिष्यों ने दी गुरुदक्षिणा
सरे बाजार दुकान के अंदर से सराफा व्यवसायी के अपहरण से खौफ में आया व्यवसायी वर्ग, पूरा पुलिस अमला मौके पर >>