गुरुपूर्णिमा पर पूजे गये गुरुजन, शिष्यों ने दी गुरुदक्षिणा





देवकली। गंगा के तटवर्ती क्षेत्र चकेरी धाम में महामण्डलेश्वर संत त्रिवेणी दास महाराज के तत्वावधान मे गुरुपूर्णिमा समारोह धूमधाम के मनाया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए महाराज ने कहा कि गुरु परमात्मा का भेजा हुआ दूत है जो किसी न किसी रुप में इस धराधम पर मौजूद रहता है। कहा कि गुरु जीव व परमात्मा के बीच सेतु का काम करता है। लेकिन वर्तमान परिवेश में लोगों को गुमराह करने वाले ठगों की भरमार हो गयी है जो छद्मवेशी गुरु होते है। ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरुरत है। इस दौरान परिसर में ही अखंड रामायण पाठ, कीर्तन, भजन, हवन, पूजन, गुरु आरती व विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें देवचंदपुर के सदगृहस्थ जयप्रकाश दास फलहारी, बालक दास, विनोद यादव, शिवराज यादव, सियाराम यादव आदि ने हिस्सा लिया। वहीं चोचकपुर स्थित मौनीबाबा धाम पर महंथ विशुद्धानंद गिरि महाराज, तुलसीपुर करंडा में शिवपूजन दास के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर राजेश चौबे, शमशेर सिंह, विजय बहादुर सिंह आदि मौजूद थे। अंत मे आयोजित भंडारे में हजारों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा देवकली, आगापुर, दुबैथा, देवचंदपुर, फुलवारी आदि स्थानों पर भी गुरु पूर्णिमा मनाया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गुड न्यूज! जल्द ही खुलेंगे दो नए गन्ना केंद्र, किसानों का ब्याज माफ करेगी सरकार
नहीं चेता विभाग तो लोगों ने खुद ही कर डाली वर्षों से बंद पड़ी नाली की सफाई >>