गुड न्यूज! जल्द ही खुलेंगे दो नए गन्ना केंद्र, किसानों का ब्याज माफ करेगी सरकार





नंदगंज। सहकारी गन्ना विकास समिति वार्षिक साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें किसान, कर्मचारी और समिति हित में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में 2019-20 का बजट पेश किया गया तथा पिछले कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया जिसे उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की। बैठक में दो नए गन्ना क्रय केंद्र खोलने पर सहमति बनी। सोमवार को सावित्री महिला महाविद्यालय के सभागार में समिति की बैठक हुई। जिसमें आय व्यय के प्रस्ताव को पास किया गया तथा सरकार की ओटीएस योजना के बारे में बताया गया। योजना के तहत ऐसे किसानों को मूलधन के बराबर केवल ब्याज देना होगा। बाकी ब्याज सरकार की ओर से माफ किया जाएगा। बैठक में गन्ना समिति के विकास पर चर्चा की गई। इस दौरान पूर्व चेयरमैन धर्मदेव यादव, जयप्रकाश सिंह, सतेंद्र सिंह, परशुराम बिंद, साधू, विजेंद्र यादव, हुकुम यादव, गन्ना समिति के सचिव हरिवृंद राम, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक राजेश कुमार विश्वकर्मा एवं इफ्को के जिला प्रबंधक आशीष आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता संजय सिंह और संचालन सचिव हरिवृंद राम ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज रफ्तार कार ने मारी राइस मिल संचालक को टक्कर, गंभीर हाल में रेफर
गुरुपूर्णिमा पर पूजे गये गुरुजन, शिष्यों ने दी गुरुदक्षिणा >>