जलनिगम की लापरवाही के चलते 15 दिन से प्यासे हैं हजारों लोग, युशसं ने दी चेतावनी





खानपुर। थानाक्षेत्र के रामपुर में बने जलनिगम की टंकी से करीब दर्जनों गांवो को बीते 15 दिनों से पानी आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिसके चलते हजारों ग्रामीण अब पानी को लेकर त्राहिमाम करने लगे हैं। उनकी समस्याओं को देखकर युवा शक्ति संघ ने आवाज उठाई है। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि पांच वर्ष पूर्व 40 लाख रुपये के बजट से 1400 फीट गहरी बोरिंग कराई गयी थी लेकिन उससे अब तक उस टंकी से ग्रामीणों को पानी की सप्लाई प्रारम्भ नहीं की गयी। जिसको लेकर गांव के ही शिक्षक अशोक सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 3 बार सम्बंधित अधिकारियो से शिकायत भी की लेकिन विभाग ने अब तक कोई सुध नहीं ली। इस बात की जानकारी होने पर युवा शक्ति संघ ने आवाज उठाई है। संस्था के अध्यक्ष सुनील यादव के कहा कि अगर विभाग नहीं सुनता है तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। वही रामपुर निवासी शिवेंद्र सिंह ने अधिशासी अभियंता जलनिगम को फोन किया तो उन्होंने बजट ना होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया। सोमवार को गांव वालों ने नारेबाजी करते हुए विभाग से 1 माह के अंदर पानी आपूर्ति की मांग की है। इस मौके पर फिरोज, अभिषेक, अमित, इम्तियाज़, इमरान, शमशेर, संदीप, अशोक, विक्रम, सुरेश, मोहन, दिनेश आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, स्वागत से गदगद प्रभारी ने बढ़ाया हौसला
"हैलो, हैलो! पुलिस?? सिधौना में किसी ने मेरे बेटे को गोली मार दी है" और फिर....?? >>