अब सैदपुर में भी चुने जाएंगे "सुपर 30", युवा शक्ति संघ करेगा आगाज





सैदपुर। नगर की सामाजिक संगठन युवा शक्ति संघ की बैठक खेल व शिक्षा को लेकर नगर के सफल चिल्ड्रन स्कूल में कई गयी। इस दौरान शिक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा की जिस तरह से समाज में शिक्षा की स्थिति लगातार धरातल पर गिरती जा रही है, ऐसे में अब हम लोगों को ही इसके उत्थान के लिए आगे आकर अपने कंधे पर इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को अशिक्षित होने से बचा पाएं। इस दौरान उन्होंने हाल में आई फ़िल्म सुपर 30 के तर्ज़ पर सैदपुर नगर के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में से सुपर 30 बच्चों को निःशुल्क कोचिंग देने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से संघ के सदस्यों द्वारा स्वीकार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी बहुत जरुरी है। ऐसे में चुने हुए उन 30 बच्चों को खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जायेगा l संचालन कर रहे प्रवक्ता शमशेर सिंह ने बताया कि ये कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील यादव के जन्मदिन से शुरू किया जायेगा l इस मौके पर शिवेंद्र सिंह, मनीष यादव, राहुल, धर्मेन्द्र कुमार, अभय, विशाल, पवन, अभिषेक, राजकुमार मिश्रा, विनय, धीरज, अश्वनी, संदीप आदि मौजूद थे। जिला प्रवक्ता माधवेन्द्र सिंह ने आभार ज्ञापित किया l



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तो क्या सैदपुर से है बिजनौर के मदरसे में मिले हथियारों के जखीरे का कनेक्शन??
सैदपुर के रत्न कलराज मिश्र बने हिमाचल के राज्यपाल, जश्न में डूबे लोग >>