तो क्या सैदपुर से है बिजनौर के मदरसे में मिले हथियारों के जखीरे का कनेक्शन??





सैदपुर। नगर के मुख्य चौराहे से बीते दिनों लखनऊ की क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मुस्लिम दंपति समेत युवती को उठाये जाने के बाद नगर में कयासों का दौर तेज हो गया है। पुलिस द्वारा स्थिति को स्पष्ट न किये जाने के बाद आमजन इस घटना को बिजनौर के मदरसे में मिले हथियारों के जखीरे से जोड़ रहे हैं। नगर के मुख्य चौराहा स्थित ध्रुव बरनवाल के मकान में बीते कुछ माह से एक मुस्लिम दंपति सुफियान अपनी पत्नी और एक अन्य युवती के साथ रहने लगा था। इसके बाद वो मुहल्ले में ही एक दर्जी के यहां सिलाई का काम करने लगा। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि उनमें से कोई भी किसी से ज्यादा बात नहीं करता था और न ही वो किसी से घुलते मिलते थे। इसलिए लोग उनके नाम के अलावा और कुछ नहीं जानते थे कि वो कहाँ से आये हैं। इस बीच शनिवार की सुबह तीन गाड़ी से सादे ड्रेस में आये पुलिस कर्मियों ने तीनों को उठा लिया और अपने साथ ले गयी। इसके अलावा कमरे में तलाशी लेकर कुछ आवश्यक दस्तावेज भी ले गयी। लोगों का कहना है संभवतः वहां से कुछ गैरकानूनी चीजें भी बरामद हुई हैं। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि सुफियान या उसके घर का कोई भी किसी से बात नहीं करता था जिससे ऐसा लग रहा है कि संभवतः वो किसी अपराध में शामिल हों और यहां पर छुपकर रह रहे हों। वहीं कुछ ने आशंका जताई है कि संभवतः उनका कोई कनेक्शन सूबे के बिजनौर स्थित मदरसे में मिले हथियारों के जखीरे से हो। शायद वो किसी घटना को अंजाम देने वाले हों। इस बाबत चौकी इंचार्ज सुनील दुबे से पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें लखनऊ क्राइम ब्रांच की टीम ले गयी है लेकिन क्यों इस बात की हमें भी किसी तरह की जानकारी नहीं है। वहीं इस बात की ताकीद करते हुए अपील किया कि बिना किसी की जांच पड़ताल किये या उसका पहचान पत्र लिए बिना उसे अपने घर में जगह न दें। ये छोटी सी गलती भारी पड़ सकती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सत्संग रूपी नौका से संसार रूपी भवसागर पार हो सकता है जीवमात्र - संत श्यामलाल
अब सैदपुर में भी चुने जाएंगे "सुपर 30", युवा शक्ति संघ करेगा आगाज >>