सिर्फ एक फोन और सुरक्षा गार्ड की सालों भर की कमाई हुई गायब, परेशान हाल पहुंचा बैंक





खानपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना निवासी सुरक्षा गार्ड को साइबर ठगों ने फर्जी फोन करके उनके खाते से करीब डेढ़ लाख रूपए उड़ा दिए। घटना के बाद हैरान परेशान पीड़ित ने बैंक में सूचना दी तो मामले का पता चला। सिधौना निवासी नथुनी सिंह सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। उन्होंनें बताया कि बीते 15 दिनों पूर्व वो उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया और उसने खुद को बैंक के मुख्य शाखा का अधिकारी बताते हुए कहा कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। जिसके बाद उनसे उसने कार्ड के पीछे का नंबर मांगा तो उन्होंने दे दिया। शुक्रवार की दोपहर में वो कलकत्ता में ही एक एटीएम में रूपया निकालने गए तो खाते में रूपया नहीं था। इस पर उन्होंने एटीएम की तकनीकी दिक्कत समझकर नजदीकी स्टेट बैंक में पहुंचे। वहां बैलेंस चेक कराया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उनके खाते से एक ही दिन के अंदर 4 बार में कुल 1 लाख 40 हजार रूपया उड़ा दिया गया था। कुछ ही मिनटों में अब तक की कमाई गायब देख वो वहीं पर सिर पकड़कर बैठ गए। उनका कहना था कि उन्हें पता ही नहीं था ऐसा कुछ होता है वरना वो ऐसी गलती कभी नहीं करते।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारी बारिश में ध्वस्त हाईटेंशन पोल दे रहा गंभीर दुर्घटना को दावत, नहीं चेत रहा विभाग
सत्संग रूपी नौका से संसार रूपी भवसागर पार हो सकता है जीवमात्र - संत श्यामलाल >>