‘स्मार्ट’ चोरों ने तीसरे दिन दी पुलिस को चुनौती, गैस एजेंसी का ताला तोड़ लाखों की चोरी





खानपुर। थानाक्षेत्र में चोरों ने तीसरे दिन भी चोरी करके पुलिस को तगड़ी चुनौती दी है। क्षेत्र के फरीदहां स्थित अक्षय इंडेन गैस एजेंसी पर शुक्रवार की रात स्मार्ट चोरों ने स्टोर का ताला तोड़कर कम्प्यूटर, लैपटॉप नगदी सहित लाखों का सामान उड़ा दिया और उनके खिलाफ कोई सुबूत न मिले इसके लिए सीसीटीवी का डीवीआर भी लेते गये। अगले दिन स्टोर खोलने पहुंचे संचालक रामभद्र पाठक ने हालत देखी तो उनके पैरों तलर जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। रोज की तरह शुक्रवार की शाम को लोग स्टोर बंद कर घर चले गए थे। इस बीच देररात चोरों ने स्टोर का ताला तोड़कर कार्यालय और कंप्यूटर कक्ष में घुसकर दो लैपटॉप, एक सीपीयू समेत सीसीटीवी म डीवीआर, दो यूपीएस, एक इन्वर्टर, 100 पीस रेगुलेटर और 20 हजार रुपये की नकदी के साथ जाते जाते कुछ जरूरी कागजों के बंडल भी लेते गये। चोर इतने तसल्ली से थे कि उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष की सभी आलमारियों को बारी बारी से खंगाला और कार्यालय के आलमारी के लॉकर को तोड़कर उसमें रखे 20 हजार नकदी ले गए। अगले दिन पीड़ित की सूचना के चार घंटे बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और खाना पूर्ति करके लौट गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सेंसर बोर्ड सदस्य बरून पांडेय के जन्मदिवस पर युवाओं ने रोपे पौधे, केक काटकर की लंबी उम्र की कामना
बिच्छु के डंक से युवक अचेत >>