पोषण मिशन को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए एसडीएम ने कसी कमर, बैठक कर हर विभाग के अधिकारियों को दिया निर्देश





सैदपुर। प्रदेश सरकार ग्रामीण इलाकों में कुपोषण दूर करने के लिए कई विभागों को मिलाकर और उनके बीच समन्वय स्थापित कर पोषण मिशन चला रही है। इसी के तहत गुरूवार को ब्लाक कन्वर्जेशन की बैठक उपजिलाधिकारी वेद प्रकाश मिश्र ने ली। इस दौरान बैठक में एसडीएम ने पोषण मिशन को ग्रामीण इलाकों में सुचारू रूप से संचालित करने और उसका लाभ पात्र व्यक्तियों तक कैसे पहुंचे इस बारे में विस्तृत चर्चा की। इसके पश्चात उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को समय से खोलने के साथ ही सभी केंद्रों पर वजन मशीन उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण स्वच्छता मिशन को निर्देश दिया। निर्देश दिया कि सभी ग्राम प्रधान उक्त मद से वजन मशीन खरीदने अथवा सुपोषण स्वास्थ्य मेला के सफल आयोजन हेतु बैठक करना भी सुनिश्चित करें। इसके पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वो विद्यालयों में किशोरियों का नामांकन सुनिश्चित कराएं। एसडीएम ने बैठक में आईसीडीएस विभाग द्वारा सभी विभागों को अतिकुपोषित बच्चों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा कि इस दौरान ग्राम स्तरीय कन्वर्जेशन समिति की बैठक कराने तथा बैठक में संबंधित विभाग के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराएं। जिला स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र गुप्ता ने अति कुपोषित बच्चों, कुपोषित बच्चों, महिलाओं के साथ ही गर्भवती व किशोरियों के विषय में चर्चा कर उन्हें मूलभूत सुविधाएं एवं समस्याओं के निस्तारण कराने पर विशेष ध्यान देने एवं समीक्षा कराने का निर्देश दिया और प्रत्येक माह के बुधवार को इस तरह की बैठक कराने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना से जुड़ी सभी मुख्य सेविकाओं को प्रतिदिन आंगनबाड़ी केंद्र पर भ्रमण करने तथा ग्राम स्तरीय कन्वर्जेशन बैठक में प्रतिभाग करने का निर्देश दिया गया। कहा कि मुख्य सेविका भी सुनिश्चित करें कि केंद्र शत प्रतिशत संचालित हो तथा विभागीय योजना से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए। न करने की अवस्था में वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारियों के अलावा जिला पूर्ति विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, स्वास्थ व ग्राम विकास के अधिकारी भी मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मोबाइल एप ने बढ़ाई 108 एंबुलेंस की तत्परता, रेस्पांस टाइम में कमी आने से हो रही सहूलियत
सेंसर बोर्ड सदस्य बरून पांडेय के जन्मदिवस पर युवाओं ने रोपे पौधे, केक काटकर की लंबी उम्र की कामना >>