तेज बारिश के बाद अब तूफान का प्रकोप, कई गांवों में गिरे पेड़ से गांवों की आपूर्ति ठप, बाल-बाल बचे लोग





सैदपुर। बीते दिनों पूरे क्षेत्र में तेज बारिश संग आई आंधी के चलते कई स्थानों पर गिरे पेड़ के कारण बाधित विद्युत आपूर्ति कई स्थानों पर अभी सुधरी भी नहीं थी कि बीती रात पूरे क्षेत्र में आए तेज तूफान के चलते फिर से कई स्थानों पर पेड़ गिर पड़े। जिसके चलते कई उपकेंद्रों की आपूर्ति बाधित हो गई। बीते सोमवार व मंगलवार को तेज आंधी के चलते विद्युत वितरण खंड तृतीय के पहाड़पुर, परसनी, औड़िहार, चोचकपुर आदि उपकेंद्रों पर पेड़ गिर जाने से आपूर्ति बाधित हो गई थी। विभाग ने किसी तरह से मशक्कत करते औड़िहार, चोचकपुर आदि उपकेंद्रों पर किसी तरह से आपूर्ति सुचारू कराई लेकिन गुरूवार की देररात करीब 2 बजे पूरे क्षेत्र में फिर से आंधी तूफान आने के चलते कई स्थानों पर पेड़ गिर गए जिससे तार समेत दर्जनों पोल टूट गए। इसी क्रम में परसनी उपकेंद्र पर काफी पुराना पेड़ गिरने से तार टूट गया और आपूर्ति बाधित हो गई। पूरा पोल बारिश के पानी के बीच था जिससे अब तक उसकी मरम्मत नहीं हो सकी। मरम्मत न होने के चलते परसनी फीडर के कई गांवों में बीते 72 घंटों से भी अधिक समय से आपूर्ति बाधित है। जिसके कारण लोग पेयजल के भी तरस गए हैं। मोबाइल चार्ज करने के लिए सैदपुर आना पड़ रहा है। वहीं सैदपुर स्थित संजय वन रोड पर स्थित लिप्टस के कई पेड़ तारों पर गिर गए। जिसके चलते वहां लगे 5 पोल तार समेत टूटकर गिर पड़े। एक पोल तो ट्रांसफार्मर पर ही गिर पड़ा। संयोग अच्छा था कि रात का समय होने के चलते उधर कोई मौजूद नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। तार टूटन के बाद से ही उस क्षेत्र की आपूर्ति बाधित है। इस बाबत जेई मोहनलाल ने बताया कि मरम्मत कराई जा रही है। लेकिन तार इतने ज्यादा टूटे हैं कि आज आपूर्ति करानी संभव नहीं है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारी बारिश का कहर शुरू, कच्चा मकान ढहने से महिला दबकर घायल
तेज बारिश के बाद अब तूफान का प्रकोप, कई गांवों में गिरे पेड़ से गांवों की आपूर्ति ठप, बाल-बाल बचे लोग >>