श्रावण में हजारों कांवरियों की सुविधाओं का मुआयना करने पहुंचे डीएम, सख्त निर्देश देकर अधिकारियों को चेताया





मरदह। क्षेत्र के महाहर धाम शिव मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड में है। श्रावण माह में कांवर यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ भी अब अंतिम दौर में हैं। वहां पर प्रशासनिक सुविधाओं को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी के. बाला जी ने मंदिर परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां कांवरियों की सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहां पर पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क, साफ-सफाई, रोशनी, शौचालय आदि के बारे में जानकारी ली और व्याप्त कमियों को दूर करने का सख्त निर्देश दिया। कहा कि अगर किसी भी तरह की लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि सुरक्षा व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। मेला शांतिपूर्ण ढंग से बीते इसके लिए सभी का सहयोग चाहिए। गौरतलब है कि श्रावण माह में प्रत्येक सोमवार को हजारों कांवरियों द्वारा शहर के गंगा घाट से महाहर धाम शिव मंदिर में जलाभिषेक किया जाता है। इस दौरान निगरानी के लिए वहां सीसीटीवी आदि भी लगाए गए हैं। इस मौके पर सदर एसडीएम सत्यप्रिय सिंह, कासिमाबाद एसडीएम भवानीदीन कन्नौजिया, प्रवीण पटवा, वीरेन्द्र सिंह, शिवलाल यादव, ग्राम प्रधान वशिष्ठ शर्मा, मुन्नी सिंह, नागेश्वर तिवारी, आनंद कुमार, मौजनाथ गिरी, बीडीओ अरूण कुमार पाण्डेय, एडीओ पंचायत नर्मदेश्वर तिवारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुस्साहस : पहले स्कूल के अंदर से बुलवाया और फिर प्रधानपति के हत्यारोपी प्रधानाध्यापक पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग
सैकड़ों वर्ष पुरानी बाउली में दिखा अजगर, युवाओं पीट-पीटकर मार डाला लेकिन अब सता रही ये चिंता >>