48 घंटों की मूसलाधार बारिश से ठप हुई विद्युत आपूर्ति, कई स्थानों पर गिरे पेड़





सैदपुर। पूरे क्षेत्र में बीते 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते हर तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। जलजमाव के चलते सड़कें पानी में डूब चुकी हैं जिसके कारण आवागमन भी बाधित हो रहा है। वहीं भारी बारिश व तेज हवाओं के चलते कई स्थानों पर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है। इसी क्रम में परसनी, औड़िहार उपकेंद्र पर पेड़ गिरने से आपूर्ति ठप हो गई। परसनी उपकेंद्र पर तो बीते 24 घंटों से अधिक समय से आपूर्ति ठप है। वहीं चोचकपुर पंप कैनाल के पास करीब दर्जन भर स्थानों पर पेड़ गिरने से आपूर्ति ठप हो गई है। जिसकी मरम्मत में कर्मचारी जुटे हुए हैं। वहीं नगर स्थित कोतवाली के सामने तार टकराने से व पोखरा पर स्थित पुराने उपकेंद्र पर खिड़कियों के रास्ते अंदर पानी जाने से बुधवार की रात में ही आपूर्ति बाधित कर दी गई थी। गुरूवार की दोपहर करीब 12 बजे कर्मचारियों ने मरम्मत की तब जाकर आपूर्ति बहाल हो सकी। इस बाबत एक्सईएन आशीष चौहान ने बताया कि मरम्मत कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही हर उपकेंद्रों पर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारी बारिश के चलते दो दिनों तक बंद हुए विद्यालय
लालसा इंस्टीट्यूट में शुरू हुआ प्रवेश प्रारंभ, इंजीनियरिंग डिप्लोमा में मिल रहा सीधा प्रवेश >>