जिले को मिले दो नए चिकित्सक, जल्द ही की जाएगी रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति





ग़ाज़ीपुर। जनपद के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी के चलते ग्रामीण ही नहीं शहरी इलाकों के मरीजों को भी निजी अस्पतालों, व चिकित्सकों की राह देखनी पड़ती थी जिसके चलते उन्हें काफी ज्याद जेबें ढीली करनी होती थीं। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग में सुधार होता दिखना शुरू हो गया है जिस की कवायद शुरू हो गई। इसी क्रम में बुधवार को जनपद में जहां दो नए चिकित्सकों की नियुक्ति हुई है वही दो अन्य चिकित्सक अगले 15 दिनों में मिलने की उम्मीद बन गई है। विभाग के इस कदम के बाद अब लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि अंधऊ स्वास्थ्य केंद्र पर आजमगढ़ से आए एमबीबीएस चिकित्सक डॉ एके सिंह की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही मूलतः जौनपुर निवासी कानपुर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे डॉ सुजीत कुमार पांडेय की नियुक्ति सुभाकरपुर स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया है। बताया कि डॉ सुजीत कानपुर मेडिकल कॉलेज में डिप्लोमा इन चाइल्ड हेल्थ करने गए हुए थे। बताया कि जिला महिला चिकित्सालय में नवजात बच्चों के लिए चल रहे एसएनसीयू में भी अगले 1 सप्ताह में एक डॉक्टर की तैनाती हो जाएगी इसके साथ ही आने वाले 15 दिनों के बाद जमानियां में तैनात डा. संजय कुमार की नियुक्ति बतौर रेडियोलॉजिस्ट जिला अस्पताल में की जाएगी। गौरतलब है कि जिला अस्पताल में ही पूरे जनपद के मरीजों के साथ ही पूरे जनपद भर के लोगों का मेडिको लीगल कराया जाता है। लेकिन यहां पर रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने की वजह से एक्सरे और अल्ट्रासाउंड नहीं मिल पा रहा था। जिसके लिए लोगों को बनारस जाना पड़ता था। लेकिन अब लोगों को इस समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि जिले में कुल 197 चिकित्सकों के पद हैं लेकिन मौजूदा समय में सिर्फ 103 चिकित्सकों के सहारे ही विभाग चल रहा है। ऐसे में इन चिकित्सकों के बढ़ने से काफी सहूलियत होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< संचारी रोगों से बचाव व जागरूकता के लिए विद्यालयों में पहुंची स्वास्थ्य टीम, बच्चों को दिए टिप्स
भारी बारिश के चलते दो दिनों तक बंद हुए विद्यालय >>