संचारी रोगों से बचाव व जागरूकता के लिए विद्यालयों में पहुंची स्वास्थ्य टीम, बच्चों को दिए टिप्स





ग़ाज़ीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बीते 1 जुलाई से शुरू किए गए संचारी रोग अभियान का फैलाव जनपद तक तेजी से हो रहा है। स्वास्थ्य टीमें संचारी रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए अब विद्यालयों में भी बैठक करने लगी हैं। इसी क्रम में अभियान के तहत सादात ब्लाक के मिर्जापुर स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात बीपीएम सोनल श्रीवास्तव अपनी टीम संग मंगारी स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पहुंची और वहां स्कूली बच्चों के साथ शिक्षकों व अभिभावकों को संचारी रोगों के साथ ही उनसे बचाव की भी जानकारी दी। कहा कि संचारी रोगों से बचाव हम जागरूक रहकर कर सकते हैं। अपील किया कि जैसे ही लक्षण समझ में आए तत्काल अस्पताल जाकर उपचार कराएं। इस मौके पर आशा कार्यकत्री सावित्री, एएनएम गीता देवी आदि मौजूद थे। वहीं कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम दिनेश त्रिपाठी अपने सहयोगियों के साथ टीकाकरण और संचारी रोग अभियान के तहत उपकेंद्र मोहम्मदपुर कुसुम, सीधागर घाट और पाली पहुंचे और वहां आए लोगों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लाभ गिनाकर संचारी रोगों से जागरूक किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पोषण अभियान के तहत कार्यकत्रियों ने गर्भवतियों को दिया सुरक्षित स्वास्थ्य का मंत्र
जिले को मिले दो नए चिकित्सक, जल्द ही की जाएगी रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति >>