पोषण अभियान के तहत कार्यकत्रियों ने गर्भवतियों को दिया सुरक्षित स्वास्थ्य का मंत्र





ग़ाज़ीपुर। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे पोषण अभियान के तहत ग्राम स्वास्थ्य पोषण समिति कार्यक्रम का आयोजन सदर ब्लाक के सोहिलापुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व कासिमाबाद के नकठु मठिया आंगनबाड़ी केंद्र पर किया गया। इस दौरान वहां आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम द्वारा आई महिलाओं की जांच व वजन करने के साथ ही उनमें निःशुल्क पोषाहार का वितरण भी किया गया। सोहिलापुर में वीएचएसएनडी सत्र के दौरान एएनएम ने उपस्थित गर्भवती महिलाओं की जाँच सहित वज़न भी किया गया। जिला स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र कुमार गुप्ता ने सभी को एनीमिया, कुपोषण आदि के बारे में बताया जिसमें 6 माह तक नियमित रूप से आयरन की 180 गोलियों को लेने के साथ प्रसव के बाद नींबू पानी या विटामिन सी युक्त पदार्थ के साथ नियमित रूप से 180 गोलियों को लेने की बात कही। कहा कि इसे नियमित लेने से गर्भवती में खून की कमी नहीं होगी। बताया कि पोषण के लिए हरी सब्जियां व दाल नियमित लें। सुपरवाइजर तारा सिंह ने बताया कि गर्भवती माँ की गोद भराई नजदीकी आगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी के द्वारा बड़े धूमधाम से समुदाय के बीच किया जाता है ताकि माँ को एहसास हो कि मैं माँ बनने वाली हूँ और अब मुझे अपने गर्भ के अंदर पल रहे बच्चे के लिये खास तौर पर नियमित टीकाकरण व आयरन की गोली का नियमित सेवन करना अनिवार्य है। कासिमाबाद ब्लाक के निकठू मठिया आंगनबाड़ी केंद्र पर वीएचएनडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एएनम सविता, आंगनबाड़ी रीता, और आशा कार्यकर्ती उमरावती देवी व बसंती प्रजापति के द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच और प्रसव होने तक किन बातों का एहतियात बरतना है इसके बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें आयरन की नियमित गोली लेने के बारे में भी बताया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रेन से कटकर अज्ञात वृद्ध की मौत
संचारी रोगों से बचाव व जागरूकता के लिए विद्यालयों में पहुंची स्वास्थ्य टीम, बच्चों को दिए टिप्स >>