शिविर लगाकर किया गया पशुओं का निःशुल्क उपचार व बंध्याकरण, मेले में वितरित की गई दवाएं





खानपुर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर क्षेत्र के तेतारपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पशुपालन विभाग द्वारा बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सा शिविर एवं मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न रोगों से पीड़ित 65 पशुओं का उपचार करने के साथ ही 12 पशुओं का बंध्याकरण व 180 मवेशियों को गलाघोंटू रोग का टीका लगाया गया। इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में पशुओं का खास ख्याल रखा जाना चाहिए ताकि वो बीमारियों से दूर रहें। शिविर के दौरान उन्होंने पशुधन बीमा योजना के बारे में पशु पालकों को विस्तृत जानकारी दी और कहा कि इस तरह के शिविरों का आयोजन आगे भी होता रहेगा। वहीं मेले में आये किसानों को निःशुल्क दवा के साथ ही़ मिनिरल पाउडर का भी वितरण किया गया। इसके पूर्व शिविर का उद्घाटन धीरज सिंह ने किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामकिशुन यादव, शिवदुलार सिंह, रामकुंवर चौबे, संदीप कुमार यादव, उदयशंकर चौबे, दूधनाथ राजभर आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारत जागृति फाउंडेशन रोपेगा एक हजार पौधे, हो गई तैयारी
चोरी की जुगत में खड़े शातिर चोर को पुलिस दबोचा, गया जेल >>