मर रही मानवता : करंट से दम तोड़ता रहा मजदूर और उसे मरते देखते रहे लोग, पत्नी ने दी तहरीर





सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली के पीछे मंगलवार की शाम को एक घर में काम कर रहा मजदूर करंट की चपेट में आकर तड़पता रहा और उसके कोई बचाने भी नहीं आया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को लेकर सैदपुर थाने आए। हालांकि उन्होंने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सिधौना के बभनौली का गुड्डू राम 35 पुत्र राजेंद्र राम मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। मंगलवार को वो सैदपुर कोतवाली के पीछे ओमकार सोनकर के घर पर साथी मजदूरों संग मजदूरी कर रहा था और गड्ढा खोद रहा था। तभी वो करंटयुक्त नंगे तार की जद में आ गया और वहीं गिरकर तड़पने लगा। परिजनों के अनुसार वहां मौजूद घर का कोई भी व्यक्ति उसे बचाने नहीं आया और वो वहीं खड़े होकर देखते रहे। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर रोते बिलखते पहुंचे परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे। उनका आरोप था कि उन्हें कोई बचाने नहीं आया। अगले दिन मृतक की पत्नी शशिकला ने तहरीर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। चौकी इंचार्ज सुनील दुबे ने बताया कि तहरीर किसी के खिलाफ नहीं है। दो भाईयों में मृतक गुड्डू अपने पीछे 2 संतान छोड़ गया है। रो-रोकर सभी का बुरा हाल था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अरे! समाजवादी पेंशन में इतना बड़ा घोटाला, सामान्य वर्ग की ‘धनी’ ग्राम प्रधान ने ओबीसी बनकर ले लिया पेंशन का लाभ
भारत जागृति फाउंडेशन रोपेगा एक हजार पौधे, हो गई तैयारी >>