बिना सांसद के पीएम बने चंद्रशेखर के सामने बड़ी पार्टी वालों को भी नहीं होती थी गलत बोलने की हिम्मत - विशाल सिंह





मरदह। ब्लाक रोड स्थित युवा तुर्क पुस्तकालय के सभागार में समाजवादी विचारधारा के प्रवर्तक व पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की 12वीं पुण्यतिथि नीति आयोग से संबंद्ध केयर विलेज फ़ाउन्डेशन के हेल्थ इन्डेक्स के तत्वावधान में मनाई गई। इस दौरान आयोजित दो दिवसीय विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए बाल अधिकार कार्यकर्ता विशाल सिंह ने कहा कि किसानपुत्र चन्द्रशेखर जी आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी विचारधारा अब भी हमारे साथ है। कहा कि बिना किसी सांसद के अपने दम पर प्रधानमंत्री बनने वाला उनके जैसे मजबूत व्यक्ति आज के समय में मिलना संभव नहीं है। कहा कि उनकी खासियत ये थी कि उनके सामने उस समय की सबसे बड़ी पार्टी चलाने वाले भी कुछ गलत कहने से डरते थे। कहा कि उनके विचारों और सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसके पश्चात पूर्व पीएम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अरूण कुमार पाण्डेय, एसओ शोभनाथ यादव, वरिष्ठ शिक्षक नेता लक्ष्मण सिंह, रामजी सिंह, विजय सिंह, अरशद परवेज, गुरूप्रसाद, विनय सिंह, मनीष सिंह, विकास सिंह, राकेश वर्मा, जयराम चौहान, राहुल सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पंचायत उपचुनाव : 39 मतों से जीते सुभाष, निर्विरोध बीडीसी चुने गए अरविंद
पूरे जिले में घूम-घूमकर किसानों को फसल बीमा व केसीसी के बारे में बताएगी ये प्रचार वाहन, डीएम ने किया रवाना >>