तो क्या पुलिस की मिलीभगत से हुई थी मरदह की ये हौसलाबुलंद चोरी???





मरदह। मरदह में चोरों का आतंक रूकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की देररात भी चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर उसमें से करीब एक लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी भी गहने या छोटे सामान की नहीं बल्कि साइज में बड़ी आलमारियों व बक्सों की हुई। थानाक्षेत्र के पड़िता गांव निवासी हरेंद्र सिंह की फर्नीचर, आलमारी आदि की दुकान छोटका मरदह के बगल में मरदह-कासिमाबाद मार्ग पर है। रोज की तरह वो रविवार की रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। इस बीच किसी समय चोरों ने गेट में लगे 3 ताले तोड़कर दुकान में रखी गोदरेज की 4 आलमारियां, 4 बड़े बक्से, 6 छोटे बक्से, टीन के 4 ड्रम, प्लास्टिक की 30 कुर्सियां, 8 मेज, 20 बोरी डाई, एक सोलर पैनल आदि लेकर फरार हो गए। अगले दिन सुबह दुकान खोलने पहुंचे हरेंद्र ने दुकान की हालत देखी तो उनके होश फाख्ता हो गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसओ शोभनाथ यादव ने मुआयना किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वहीं इस चोरी के बाद लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ गया है। उनका कहना है कि अब तक चोर छिप कर चोरियां करते थे और आकर में छोटी चीजें ले जाते थे ताकि कोई उन्हें पकड़ न ले। लेकिन ये चोर पुलिस की सुस्ती से इतने वाकिफ हैं कि संभवतः वो किसी ट्रक से आए और इतने सामान लादकर चलते बने। लोगों का कहना है उन्हें पुलिस का इतना भी भय नहीं था कि कहीं उसी रास्ते से पुलिस न गुजर जाए। कुछ ये भी कहते सुने गए कि संभवतः पुलिस व चोरों की सांठ गांठ होती है इसीलिए चोरियों के दौरान वो उधर गश्त भी नहीं करते।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 3 दिवसीय मर्म चिकित्सा शिविर में गैरजनपदों समेत अन्य प्रदेशों से भी उमड़े मरीज
पंचायत उपचुनाव : 39 मतों से जीते सुभाष, निर्विरोध बीडीसी चुने गए अरविंद >>