3 दिवसीय मर्म चिकित्सा शिविर में गैरजनपदों समेत अन्य प्रदेशों से भी उमड़े मरीज





नंदगंज। शम्मे गौसिया माइनॉरिटी पीजी कालेज के तत्वावधान में क्षेत्र के सहेड़ी स्थित आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में चल रहे तीन दिवसीय मर्म चिकित्सा शिविर में 300 मरीजों का उपचार किया गया। इस दौरान मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य चेतन शर्मा ने अपनी 5 सदस्यीय टीम के साथ शिविर में मरीजों का उपचार किया। शिविर में जनपद के अलावा प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़ समेत गैर प्रदेशों से भी लोग आए थे। शिविर में मरीजों के साथ ही छात्र-छात्राओं को भी काफी सहूलियत मिली। वैद्य चेतन शर्मा ने बताया कि इस मेडिकल कालेज में आयोजित शिविर में लोगों का काफी सहयोग रहा। इस मौके पर निदेशक डा. शादाब सिद्दिकी, प्रबंध निदेशक डॉ. मोहम्मद आजम कादरी, डॉ मोहसिन सिद्दिकी, साकिब सिद्दीकी, अलाउद्दीन सिद्दीकी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ श्यामलाल सिंह यादव आदि मौजूद थे। संचालन प्रशासनिक अधिकारी इंद्रजीत ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक लाख सदस्यों के लक्ष्य से भी आगे पहुंचेगा गाजीपुर, बैठक में भाजपाईयों ने भरी हुंकार
तो क्या पुलिस की मिलीभगत से हुई थी मरदह की ये हौसलाबुलंद चोरी??? >>