एक लाख सदस्यों के लक्ष्य से भी आगे पहुंचेगा गाजीपुर, बैठक में भाजपाईयों ने भरी हुंकार





गाजीपुर। नगर के छावनी लाइन स्थित भाजपा कार्यालय पर मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को पार्टी की रीति, नीति व सिद्धांत विचारों को साझा करें और उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलवाएं। बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने 20 प्रतिशत सदस्यों की संख्या में बढ़ोत्तरी का लक्ष्य निर्धारित किया है और अकेले गाजीपुर में एक लाख नये सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का लक्ष्य बनाया गया है। कहा कि भाजपा का इतिहास रहा है तथा यही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहाँ आम कार्यकर्ता को भी बड़ी से बड़ी जिम्मेदारी तथा दायित्व बिना भेदभाव के मिलती है। चाहे वो देश के प्रधानमंत्री का पद हो या राष्ट्रपति का पद। मोर्चा के राजेश राजभर ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवा मोर्चा सक्रियता से अपनी भागीदारी का निर्वहन करते हुए प्रदेश नेतृत्व से प्राप्त लक्ष्य से ज्यादा सदस्यता कराकर कीर्तिमान स्थापित करे। जिलाध्यक्ष भाजयुमो सुमित तिवारी ने बताया कि युवा मोर्चा के पदाधिकारी 9 से 15 जुलाई तक अपने अपने बूथों पर सदस्यता अभियान चलाएंगे और 16 से 20 जुलाई तक विभिन्न कालेजों व जगहों पर कैम्प लगाकर पार्टी सदस्यता दिलाएंगे। इस मौके पर शशिकान्त शर्मा, विश्वप्रकाश अकेला, मानवेन्द्र सिंह, अविनाश सिंह, चंदन बिंद, रंजन तिवारी, रंजीत कुमार, मनोज कुशवाहा, अमित जायसवाल, आशुतोष राय, विवेकानंद राय, सुनील चौहान, पवन पांडेय आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर की रूचि ने दिल्ली में ऊंचा किया जिले का मस्तक, हासिल किया 2019 का शिक्षा ज्योति अवार्ड
3 दिवसीय मर्म चिकित्सा शिविर में गैरजनपदों समेत अन्य प्रदेशों से भी उमड़े मरीज >>