गाजीपुर की रूचि ने दिल्ली में ऊंचा किया जिले का मस्तक, हासिल किया 2019 का शिक्षा ज्योति अवार्ड





गाजीपुर/नई दिल्ली। भारत श्री सम्मान दिवस के मौके पर नई दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में ग़ाज़ीपुर की शिक्षिका रुचि श्रीवास्तव ने शिक्षा ज्योति अवार्ड 2019 पाकर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। ये सम्मान मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद द्वारा उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने तथा समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दिया गया। मुख्य अतिथि ने रूचि के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ ही स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल द्वारा आयोजित इस समारोह में कई राज्यों से शिक्षक आमन्त्रित किए गए थे जिसमें ग़ाज़ीपुर से रुचि श्रीवास्तव को बुलाया गया था। रूचि को ये सम्मान मिलने की जानकारी मिलते ही पूरे जनपद में खुशी की लहर दौड़ गई। हर किसी ने उनके परिजनों को फोन कर बधाई दी। रूचि के पिता ओमकार नाथ लाल व मां अरूणा श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर शुरू से ही गर्व था। उसकी मेधा देखकर हमें पता चलता था कि एक दिन वो हमारा नाम जरूर रोशन करेगी। इस दौरान दिल्ली में सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि व केन्द्रीय मन्त्री प्रताप चन्द्र सारंगी तथा महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री महादेव रावजी रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में देश के सामाजिक, राजनैतिक, शिक्षा, औद्योगिक तथा भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि रूचि वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हर माह की 9 तारीख को किया जाएगा गर्भवतियों का स्वास्थ्य परीक्षण, केंद्रों पर की गई जांच
एक लाख सदस्यों के लक्ष्य से भी आगे पहुंचेगा गाजीपुर, बैठक में भाजपाईयों ने भरी हुंकार >>