हर माह की 9 तारीख को किया जाएगा गर्भवतियों का स्वास्थ्य परीक्षण, केंद्रों पर की गई जांच





गाजीपुर। मातृ एवं शिशु की मृत्यु को रोकने एवं उन्हें समय पर उचित इलाज मुहैया कराने के लिए चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को जनपद के स्वास्थ्य केंद्र जमानियां, मोहम्मदाबाद, मिर्ज़ापुर, रेवतीपुर, बाराचवर, कासिमाबाद, मनिहारी, मरदह और सदर के साथ अन्य सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी। इस दौरान एचआरपी (हाई रिस्क प्रेग्नेंसी) वाली महिलाओं को चिह्नित कर उन्हें प्रतिमाह जांच एवं उपचार पर रखा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि जून 2016 से शुरू किए गए इस अभियान का लाभ हर महिला को मिलेगा। कहा कि वो महिलाएं जिन्हें 3 से 6 माह का गर्भ है वो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपना पंजीकरण कराकर इसका लाभ ले सकती हैं। वहां उन्हें स्वास्थ्य परामर्श के साथ ही सभी जरूरी जाँचें व दवाएं निःशुल्क मिलेंगी। बताया कि जिन महिलाओं में 7 ग्राम से कम हीमोग्लोबिन पाया जाता है उन्हें एचआरपी की श्रेणी में रखा जाता है और उनकी प्रतिमाह जांच की जाती है। इसके लिए क्षेत्र की आशाओं को 15 दिन या एक माह पर विजिट करने का निर्देश दिया गया है। इन महिलाओं को जांच के साथ ही डिलीवरी हेतु जिला अस्पताल ले जाने की व्यवस्था निःशुल्क की गयी है। बताया कि गर्भवती महिला किसी सरकारी अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर जांच व डिलीवरी करा सकती हैं। गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए हर महीने 9 तारीख को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी अस्पतालों में कैंप लगाए जाते हैं। इस कैम्प में संबंधित महिलाएं अपना कार्ड दिखाकर इन कैंपों में जांच आदि करा सकती हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खुलकर दिखी ‘निरहुआ’ की गुरूभक्ति, घर से ही दिया गुरू की मां को कंधा, श्मशान तक दिया साथ
गाजीपुर की रूचि ने दिल्ली में ऊंचा किया जिले का मस्तक, हासिल किया 2019 का शिक्षा ज्योति अवार्ड >>