खुलकर दिखी ‘निरहुआ’ की गुरूभक्ति, घर से ही दिया गुरू की मां को कंधा, श्मशान तक दिया साथ





सैदपुर। भोजपुरी स्टार से भाजपा नेता बने दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के गुरु व सादात स्थित टंडवा गाँव निवासी प्यारेलाल कवि की मां प्रकाली देवी के निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर किया गया। इस दौरान प्यारेलाल कवि के घर से शुरू हुई शवयात्रा में उनके शिष्य व सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गोरखपुर से टक्कर देने वाले निरहुआ व उनके भाई विजय लाल यादव भी शामिल हुए। उन्होंने घर से ही अर्थी को कंधा दिया साथ ही जौहरगंज स्थित श्मशान घाट तक आकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस दौरान सैकड़ों की भीड़ लगी रही वहीं लोग निरहुआ संग सेल्फी खिंचवाने को भी बेताब दिखे। इस मौके पर सपा नेताओं समेत भाजपा आदि दलों के लोग मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अरे! समाजवादी पेंशन में इतना बड़ा घोटाला, सामान्य वर्ग की ‘धनी’ ग्राम प्रधान ने ओबीसी बनकर ले लिया पेंशन का लाभ
हर माह की 9 तारीख को किया जाएगा गर्भवतियों का स्वास्थ्य परीक्षण, केंद्रों पर की गई जांच >>