सावधान! भारतीय डाक से कुछ भी भेजने से पूर्व जरूर पढ़ें ये खबर





बहरियाबाद। स्थानीय शाखा डाकघर के कर्मचारी की लापरवाही से लोगों में आक्रोश है। आये दिन बाहर से प्रेषित पत्र-पत्रिका व अन्य आवश्यक कागजात इत्यादि का लोगों को न मिलना या फिर समय से न मिलना आम बात हो गई है। अगर किसी का कोई पत्र-पत्रिका, रजिस्ट्री, पार्सल इत्यादि बाहर से आता है तो लोगों को स्वयं जाकर मालूम करना पड़ता है और कई दिनों तक पोस्ट आफिस का चक्कर लगाना पड़ता है। लापरवाही इस हद तक है कि बाहर से भेजी गई पत्रिकाओं का बंडल खुला ही नही रहता बल्कि अंदर से कुछ पत्रिकाएं गायब भी रहती है। पिछले दिनों कस्बा निवासी अमित सहाय के नाम से संत निरंकारी मंडल दिल्ली द्वारा प्रेषित दस पत्रिकाओं के बंडल से दो पत्रिकाएं गायब थी और बंडल खुला हुआ था। शिक़ायत पर कार्यरत कर्मचारी विनोद कुमार कुशवाहा ने कहा कि बंडल खुला ही आया है। जबकि यही हाल पूर्व के कई महीनों में भी रहा। ऐसा अन्य कई लोगों के साथ भी हो चुका है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डाकघरों को डिजिटल करने का ढिंढोरा तो पीट दिया लेकिन आज तक नहीं उपलब्ध हो सकी मशीनें, जाना पड़ता है मीलों दूर
अरे! समाजवादी पेंशन में इतना बड़ा घोटाला, सामान्य वर्ग की ‘धनी’ ग्राम प्रधान ने ओबीसी बनकर ले लिया पेंशन का लाभ >>