डाकघरों को डिजिटल करने का ढिंढोरा तो पीट दिया लेकिन आज तक नहीं उपलब्ध हो सकी मशीनें, जाना पड़ता है मीलों दूर



अमित सहाय की खास खबर



बहरियाबाद। पूर्व केंद्रीय संचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के कार्यकाल के दौरान सरकार व भाजपा नेताओं द्वारा जनपद के सभी डाकघरों को पूरी तरह से डिज़िटल करने का ढिंढोरा तो पीट दिया गया लेकिन आज तक उप डाकघरों से सम्बद्ध शाखा डाकघरों को डिजिटल सम्बंधित उपकरण कम्प्यूटर तक उपलब्ध ही नहीं कराया गया। जिससे स्थानीय शाखा डाकघर सहित क्षेत्र के रायपुर, भरतपुर, पलिवार, गदाईपुर आदि सभी डाकघरों से रजिस्ट्री, पार्सल इत्यादि संबंधी कार्य हो ही नहीं पाते। विवशता में क्षेत्र के लोगों को काफी दूर सादात, जखनियां या सैदपुर के डाकघरों में जाना पड़ता है। बहरियाबाद शाखा डाकघर पर कार्यरत एक मात्र कर्मचारी विनोद कुमार कुशवाहा का कहना है कि जब तक कम्प्यूटर इत्यादि उपलब्ध नहीं होगा तब तक रजिस्ट्री, पार्सल इत्यादि का कार्य सम्भव ही नहीं है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< संचार मंत्री के पांच साल के कार्यकाल में भी नहीं सुधरी संचार व्यवस्था, चार दिनों से चौपट हुआ बीएसएनएल
सावधान! भारतीय डाक से कुछ भी भेजने से पूर्व जरूर पढ़ें ये खबर >>