.....और धू-धूकर जलने लगा बैंक





सैदपुर। नगर के डाक बंगला के पास स्थित इलाहाबाद बैंक में मंगलवार की सुबह शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। जिससे पूरे बैंक में अफरा तफरी मच गई। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग में हुई क्षति के चलते पूरे दिन बैंक में लेन देन नहीं किया जा सका। इलाहाबाद बैंक में इंटरनेट के लिए लगाए गए सर्वर बॉक्स में शार्ट सर्किट हो गई। जिसके चलते आग लग गई और उसमें रखी मशीनें धू-धूकर जलने लगीं। ये देख वहां अफरातफरी मच गई। किसी तरह से कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन सर्वर बॉक्स में ही आग लग जाने के चलते नेटवर्क न होने से पूरे दिन लेन देन नहीं किया जा सका। शाखा प्रबंधक वाईपी रॉव ने बताया कि मशीनों को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर के बाद अब चोरों का नया अड्डा बना मरदह, एक ही रात में 8 लाख की चोरी, कुछ ही दिनों में हो चुकी है कई बड़ी चोरियां
सीएचसी पर बनने लगा आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड, पहले ही दिन लगी भीड़ >>