खानपुर के बाद अब चोरों का नया अड्डा बना मरदह, एक ही रात में 8 लाख की चोरी, कुछ ही दिनों में हो चुकी है कई बड़ी चोरियां





मरदह। जनपद के खानपुर में चोरों ने अपना बसेरा छोड़कर अब मरदह को अपना कार्यक्षेत्र बना लिया है। बीते कुछ दिनों के अंदर लगातार हुई बड़ी चोरियां कुछ यही कह रही हैं और पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। ताजा मामला मरदह थानाक्षेत्र के सुलेमापुर देवकली गांव का है जहां पर शनिवार की रात चोरों ने लाखों के जेवरों समेत नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुलेमापुर देवकली निवासी किसान महेंद्र नाथ सिंह शनिवार की रात खाना खाकर सोने चले गए। इस बीच देररात किसी समय शौचालय के छत के रास्ते सीढ़ी से चोर नीचे उतरे और कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद पूरे घर को खंगाल दिया। वहां से उन्होंने 5 बक्से व एक अटैची, एक बैग लेकर फरार हो गए। करीब 500 मीटर दूर सीवान में जाकर उन्हें तोड़कर उसमें रखे करीब 8 लाख कीमत के जेवर समेत नकदी लेकर चलते बने। उनमें राजकुमारी सिंह व निशा सिंह के कमरों से उड़ाए जेवरों में सोने का हार, कंगन, 6 चेन, कान का आयरन, मांगटीका, 3 मंगलसूत्र, 8 अंगूठी, दो पायल, 11 बिछिया, झुमका, टप्स, पैजनी, करधनी समेत साढ़े 23 हजार रूपए थे। अगले दिन परिजनों को जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल पुलिस को फोन किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। वहीं सीवान में फेंके गए बक्से व अटैची वहां मिले। पुलिस की सुस्ती के चलते हो रही चोरियों के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि पुलिस चोरों को जानबूझ कर शह दे रही है। इस बाबत कासिमाबाद सीओ महमूद अली ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के बाद मुकदमा कायम कर तफ्तीश की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खेत में मेड़ बांध रहे युवक को सांप ने डंसा, मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
.....और धू-धूकर जलने लगा बैंक >>