क्षत्रिय महासभा ने लगाया बहरियाबाद पुलिस पर ये गंभीर आरोप, सोमवार तक निलंबन न होने पर करेंगे थाने का घेराव





बहरियाबाद। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ने बहरियाबाद पुलिस पर गंभीर आरोप लगाने के साथ ही पुलिस अधीक्षक से संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बीते दिनों बहरियाबाद के दरगाह निवासी प्रमोद यादव पुत्र श्यामकेर यादव को पीटा गया था। जिसके बाद से ही वो गंभीर रूप से घायल है। रविवार को उसे देखने के लिए महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और उसकी मदद का पूरा भरोसा दिया। इसके बाद बहरियाबाद थाने के एसआई प्रशांत चौधरी समेत सिपाही सुनील पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों लोगों ने अपनी वर्दी का बेजा प्रयोग करते हुए प्रमोद को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया था। बताया कि बीते 3 मई को एक व्यक्ति ने प्रमोद समेत बबलू व किरण के खिलाफ उसकी बेटी को भगाने का मुकदमा कायम कराया था। आरोप लगाया कि जब वो नहीं मिली तो पुलिस उसे प्रताड़ित करती थी। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने एसओ से वार्ता कर उनसे भरोसा लिया कि अगर उसे थाने भेजा जाता है तो पुलिस उसे प्रताड़ित नहीं करेगी। इसके बाद जब वो थाने गया तो पुलिस ने उसे जमकर मारा पीटा और रात में जब उसकी हालत खराब होने लगी तो रात में ही उसे छोड़ दिया गया। जिसके बाद से ही उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को भी दे दी गई थी लेकिन अब तक किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे अब भी प्रमोद को धमकाने वालों के फोन आते हैं। इस बाबत उन्होंने आरोपितों को सोमवार तक निलंबित करने की मांग करते हुए चेतावनी दिया कि न करने पर महासभा बहरियाबाद थाने का घेराव करेगा। इस मौके पर सादात ब्लाक अध्यक्ष पंकज सिंह, सचिन सिंह, मंटू सिंह, निहाल सिंह, पुष्कर सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिला जज की पुत्री ने प्रतिष्ठित क्लैट परीक्षा में 383वीं रैंक लाकर किया जनपद का नाम रोशन
प्रतापगढ़ गए डीपीआरओ, कर्मचारियों ने दी भावभीनी विदाई >>