जिला जज की पुत्री ने प्रतिष्ठित क्लैट परीक्षा में 383वीं रैंक लाकर किया जनपद का नाम रोशन





गाजीपुर। जिले की होनहार छात्रा व जिला जज की पुत्री साक्षी त्रिपाठी ने प्रतिष्ठित ’क्लैट परीक्षा’ में पूरे भारत में 383वीं रैंक लाकर जनपद का नाम पूरे देश में रोशन किया है। क्लैट प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है जिसमें सफल छात्र/छात्राओं को पांच वर्षीय विधि की पढ़ाई करनी होती है। पूरे देश के 21 विधि विश्वविद्यालयों में कुल 2984 सीटें हैं। साक्षी त्रिपाठी को देश के 5वीं रैंकिंग वाले गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर में प्रवेश मिला है। साक्षी गाजीपुर के गोराबाजार की निवासी हैं व उनके पिता एसके त्रिपाठी राजस्थान के भरतपुर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं। साक्षी शुरू से ही मेधावी रही है तथा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा भी साक्षी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है। साक्षी ने फोन पर बताया कि वह 10-12 घंटे रोजाना पढ़ाई करती थीं। इस दौरान वो रोजाना 100 मॉक टेस्ट, करंट अफेयर्स व सामान्य ज्ञान की लगातार तैयारी करती थीं तब जाकर ये सफलता मिली। बताया कि वो सोशल मीडिया से दूर रहकर ही अपने आप को एकाग्र रख पाती हैं। इसलिए वो इनका इस्तेमाल नहीं करतीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 5 हजार साल पुरानी चिकित्सा पद्धति से किया गया 200 मरीजों का उपचार, महर्षि सुश्रुत करते थे इस पद्धति से उपचार
क्षत्रिय महासभा ने लगाया बहरियाबाद पुलिस पर ये गंभीर आरोप, सोमवार तक निलंबन न होने पर करेंगे थाने का घेराव >>