हाय रे सरकार और सरकारी तंत्र! अब मुख्यमंत्री से शिकायत कर करानी पड़ रही नालियों की सफाई





देवकली। योगी सरकार के कारिंदे इस कदर मदमस्त हो चुके हैं कि अब आम जनता को महज एक नाली भी साफ कराने के लिए सीधे मुख्यमंत्री से मदद मांगनी पड़ती है और मुख्यमंत्री से मदद मांगने के बाद ही वो नाली भी साफ होती है। मामला क्षेत्र के हजारों लोगों के रोजाना आवागमन क्षेत्र वाले भितरी बाजार का है जहां पर नाली की सफाई न होने के चलते पूरे कस्बे के घरों का गंदा पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहता था। जिसके कारण उधर से आने जाने वाले लोगों की काफी फजीहत होती थी। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ था। लोगों का आरोप है कि वहां सफाईकर्मी नहीं आते जिसके चलते ये हालत है। इस बाबत स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद थकहार कर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सनाउल्लाह शन्ने ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत की। जिसके बाद स्थानीय ब्लाक महकमे में हड़कंप मचा तो एडीओ पंचायत ने इसका संज्ञान लेते हुए रविवार को वहां पर दर्जनों सफाईकर्मी भेजकर वहां सफाई कराई। बाजार में सफाईकर्मियों को सफाई करता देख लोगों चर्चा करते रहे। उनका कहना था कि अब नालियों की सफाई जैसे कार्य के लिए भी मुख्यमंत्री से शिकायत की जाए तब तो अधिकारी काम कराएं। इस मौके पर तौकीर अहमद, डब्लू, संजय, गोपाल कुशवाहा, वाहिद, दिनेश यादव, मिठाई लाल, मेराज आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विभाग के लापरवाही के भेंट चढ़ गई सरकार की एक और महत्वाकांक्षी योजना, मंत्री से शिकायत के बावजूद नहीं हुई सुनवाई
5 हजार साल पुरानी चिकित्सा पद्धति से किया गया 200 मरीजों का उपचार, महर्षि सुश्रुत करते थे इस पद्धति से उपचार >>