पुरूआ हवा ने बढ़ाया आम आदमी का जायका, सस्ती हुई सब्जियों से जेब के साथ जीभ को मिली भारी राहत



अमित सहाय



बहरियाबाद। स्थानीय बाजार सहित क्षेत्र के रायपुर, मिर्जापुर, मखदुमपुर, हुरमुजपुर आदि बाजारों में पिछले दो दिनों से सब्जी के दामों में अचानक कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लगन व किसानों के लागत मूल्य इत्यादि ज्यादा होने से बीते दो दिनों पूर्व तक सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे। आम आदमी का सब्जी खरीदने में बजट गड़बड़ा जा रहा था। लेकिन शुक्रवार को दाम में काफी कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को बहरियाबाद बाजार में कटहल 20 रूपया प्रति किग्रा बिका वहीं ये अब तक 40 रूपया किग्रा बिक रहा था। वहीं परवल आज 30 रूपया बिका जबकि पूर्व में 60 रूपया, बैगन 40 रूपया बिका जबकि पहले 60 बिका था। नेनुवा 24 रूपया बिका जबकि पहले ये 50 रूपया था। करैला 40 रूपया है जबकि अब तक ये दोगुना 80 रूपया प्रतिकिग्रा था। भिंडी 25 रूपया बिका जबकि पहले ये 50 रूपया था। लौकी, कोहड़ा, पालक आदि के दामों में भी काफी कमी देखी गई। वहीं शिमला मिर्च 60 रूपया रहा जबकि लगन में भारी खपत के चलते ये 100 रूपया किग्रा बिक रहा था। वहीं सब्जियों की शान हरी धनिया आज 80 रूपया है जबकि यही पूर्व में 120 रूपया थी। वहीं प्याज, हरी मिर्च व आलू के दाम में भी काफी अंतर आया है। पानी टंकी त्रिमुहानी के सब्जी विक्रेता दिनेश गुप्ता ने बताया कि हम लोग सैदपुर मंडी से सब्जी लाते हैं। शुक्रवार को अदरक के दाम में अचानक उछाल आया। जो पहले 120 रूपया था वह बढ़कर अब 200 रूपया प्रति किग्रा हो गया है। बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुरूवा हवा के चलने से सब्जियों के पैदावार में काफी वृद्धि हुई है। लोकल देहात के भी सब्जी किसानों द्वारा हमें अधिकांश सब्जियां उपलब्ध हो जा रही हैं। जिससे सब्जियों के दाम में भारी गिरावट आई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रिटायर्ड मेजर के घर से लाखों की चोरी, अपनी सीढ़ी साथ लेकर चल रहे हैं चोर, रात में ही पहुंचे सीओ व फॉरेसिंक टीम
प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री करेंगे जनपद में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरूआत, टोल फ्री नंबर पर करना होगा फोन >>