देवकली पहुंचा ‘चलता फिरता अस्पताल’, 180 मरीजों का निःशुल्क किया गया उपचार





देवकली। पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के प्रयासों के बाद शुरू किया गया सचल अस्पताल एंबुलेंस शुक्रवार को क्षेत्र में भितरी कस्बे में पहुंचा और वहां पर शिविर लगाकर मरीजों का निःशुल्क उपचार कर उनमें दवा वितरित किया। इस दौरान वहां आए पेट दर्द, बुखार, हड्डी रोग आदि के कुल 180 मरीजों का निःशुल्क उपचार कर उनमें निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। कस्बे में सचल अस्पताल देख गरीबों के चेहरे खिल उठे थे। टीम में आरएल पांडेय, शशि कुमार, मिथिलेश पांडेय, पूजा यादव थे। वहीं मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सनाउल्लाह शन्ने, गोपाल कुशवाहा, मो. वाहिद, श्रीकांत सिंह, पंकज सिंह, नेहालुद्दीन, राजेश गुप्ता, रविकांत वर्मा, फैयाज अहमद, इकबाल अहमद, गुरु प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ अंतर्जनपदीय चोर, पुलिस की हो रही किरकिरी
एक ही एरिया में एक सप्ताह में दूसरी बार मिली लावारिस लाश, किसी की नहीं हुई शिनाख्त >>