संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए जगह-जगह किया गया एंटी लार्वा छिड़काव





ग़ाज़ीपुर। बीते 1 जुलाई से पूरे प्रदेश में चल रहे संचारी रोग अभियान का असर अब जनपद में भी दिख रहा है। अब कर्मचारियों द्वारा समय समय पर छिड़काव आदि शुरू कर दिया गया है। बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य को मीडिया के द्वारा सूचना मिली कि रौजा स्थित सरस्वती विहार कॉलोनी और चंदन नगर इलाके में जल जमाव हो गया है। जिसके बाद सीएमओ ने तत्काल जिला पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को सूचित किया और वहां अभियान से जुड़ी टीम पहुंची और वहां पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया। इस दौरान दोनों गांवों के प्रधान भी मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 108 एंबुलेंस के ईएमटी व पायलट बने भगवान, रास्ते भर उपचार कर बचाई महिला की जान
पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ अंतर्जनपदीय चोर, पुलिस की हो रही किरकिरी >>