108 एंबुलेंस के ईएमटी व पायलट बने भगवान, रास्ते भर उपचार कर बचाई महिला की जान





ग़ाज़ीपुर। क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में गुरूवार को 108 एंबुलेंस के ईएमटी व पायलटों की सर्तकता के चलते एक महिला की न सिर्फ जान बची बल्कि समय से अस्पताल पहुंचाकर पायलट ने एंबुलेंस की सार्थकता भी साबित की। गुरूवार को प्रतापपुर निवासिनी पानमति देवी को अचानक सांस लेने में समस्या होने लगी। जिसके बाद उनके पुत्र ओमप्रकाश ने तत्काल 108 पर फोन किया। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उन्हें लेकर अस्पताल के लिए चली, इस बीच रास्ते में ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। किसी तरह से जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां से रेफर कर दिया गया। इसके बाद ईएमटी बृजेश कुमार रास्ते भर उपचार करते हुए उन्हें लेकर बीएचयू के लिए चले। इस दौरान समय से पायलट आशीष ने अस्पताल पहुंचाया जिससे उनकी जान बच सकी। 108 एंबुलेंस के प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि पायलटों व ईएमटी की मदद से हमेशा सूझबूझ का प्रयोग कर मरीज की सहायता की जाती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सुखद खबर : अब सैदपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देगी मेडिकल मोबाइल यूनिट, सादात व भांवरकोल में खूब मिली सफलता
संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए जगह-जगह किया गया एंटी लार्वा छिड़काव >>