हाईटेंशन तार से झुलसे लाइनमैन की मदद को आगे आया पूर्वांचल युवा मोर्चा, आर्थिक सहायता कर दिया भरोसा





नंदगंज। थानाक्षेत्र के पहाड़पुर में बीते सोमवार की देररात बिजली सही करने हाईटेंशन पोल पर चढ़े लाइन मैन नागेंद्र राम की करंट से गंभीर रूप से झुलसने के बाद उपचार के लिए पूर्वांचल युवा मोर्चा आगे आया है। मामले की जानकारी होने के बाद बुधवार को मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में मोर्चा की टीम वाराणसी स्थित अस्पताल पहुंची और नागेंद्र के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। इसके पश्चात उसके उपचार के लिए 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता भी की। कहा कि आगे भी जरूरत पड़ने पर वो साथ खड़ें हैं। गौरतलब है कि बीते 1 जुलाई की रात में आंधी पानी के आने के चलते कई क्षेत्रों में आपूर्ति ठप हो गई थी। इस दौरान चोचकपुर करंडा व नागाबाबा उपकेंद्र क्षेत्र में ड्यूटी करने वाले लाइनमैन नागेंद्र राम देररात डेढ़ बजे तक चोचकपुर में मरम्मत कर रहे थे। इस बीच पता चला कि पहाड़पुर स्थित 33 हजार हाईटेंशन पर भी फाल्ट है। जिसके बाद वो टीम के साथ वहां मरम्मत के लिए गए थे। इस बीच वो करंट की चपेट में आ गए थे। इस मौके पर पूर्व प्रधान शशिकांत दुबे, प्रिंस दुबे, अनिल मौर्य, बी. पांडेय, सत्यम पांडेय आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सीएमओ ने विटामिन ए की खुराक पिलाकर किया पोषण माह का शुभारंभ
सर्पदंश से महिला अचेत >>