निर्माण से पूर्व ही ध्वस्त करने का हो गया पूरा इंतजाम, आयुष्मान योजना के हेल्थ व वेलनेस सेंटर निर्माण का है मामला



राहुल सिंह की खास खबर



मरदह। इन दिनों क्षेत्र में सरकार के कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन में भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। जाता मामला क्षेत्र के बिहरा गांव का है जहां पर आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के लिए भवन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। सरकार द्वारा सख्त निर्देश है कि किसी भी तरह के योजनाओं में ढील या लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके बावजूद भवन निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा बेहद घटिया ढंग से कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में दोयम दर्जे का सीमेंट, खराब गिट्टी, ज्यादा बालू का प्रयोग किया जा रहा है। जिसके चलते सरकार की मंशा पर पानी फिरता दिख रहा है। जेई के माध्यम से कराए जा रहे इस कार्य को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने खुलेआम इस बात की शिकायत करते हुए कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा 6 लाख रूपए आवंटित किए गए हैं। इसके बावजूद इस तरह की घटिया सामग्री का प्रयोग कर न सिर्फ मानक की धज्जियां उड़ाकर धन की बंदरबांट की जा रही बल्कि भवन के बनने से पूर्व ही गिरने के भी इंतजाम कर लिए गए हैं। इस बाबत ठेकेदार कन्हैया ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत निर्माण कार्य कराया जा रहा है। पुराने जर्जर मकान की मरम्मत कराने के साथ ही उसकी रंगाई-पुताई व वहां सबमर्सिबल लगाने के लिए वो धन अवमुक्त किया गया है। कहा कि ग्रामीणों के आरोप निराधार हैं, सारे कार्य मानक के अनुरूप ही किए जा रहे हैं। बताया कि जल्द ही सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टूटकर लबे रोड गिरा जर्जर हाईटेंशन तार, बाल-बाल बचे लोग, कई गांवों की आपूर्ति ठप
ग्राम प्रधान व सचिव पर ग्रामीणों ने लगाया सरकारी धन के गबन का आरोप, एसडीएम से की विकास कार्यों के जांच की मांग >>